कासिमाबाद : भगवाधारी साधु का वेश बनाकर भिक्षा मांग रहे 3 मुस्लिम समुदाय के आरोपी ठग गिरफ्तार
कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के सुकहा गांव में शुक्रवार को भगवा कपड़ा पहनकर साधु का भेष बनाकर भिक्षा मांग रहे 3 मुस्लिम व्यक्तियों को लोगों ने संदेह के आधार पर धर दबोचा और उससे पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद लोगों ने तीनों को पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। गांव में भगवा कपड़े पहनकर साधु के वेश में तीन लोग भिक्षा मांग रहे थे। तभी उनकी किसी हरकत पर ग्रामीणों को संदेह हुआ तो उन्हें पकड़कर लोगों ने पहले उनकी तलाशी ली तो उनके पास से मिले कुछ कागज उन्हें संदिग्ध लगे। जिसके बाद उनसे पूछताछ की तो वो घबराने लगे। इसके बाद उन्होंने बताया कि वो मुस्लिम हैं और साधु बनकर भिक्षा मांग रहे थे। उन्होंने अपना नाम सोहराब खान, शहजाद खान व नियाद खान बताया। तीनों आरोपी मऊ के दोहरीघाट स्थित अतरसांवा गांव के निवासी हैं। इस बीच गांव में भी ये बात फैल गई तो लोगों में आक्रोश पनपने लगा। जिसके बाद मामला बिगड़ता देख उसे पकड़ने वाले लोगों ने तत्काल तीनों को पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी मुस्लिम समुदाय के हैं और भगवा पहनकर साधु का रूप बनाकर क्षेत्र में घूम रहे थे। बताया कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।