नंदगंज : 14 साल के उचक्के ने डिग्गी से दिनदहाड़े पार किया वृद्ध का बैग, दीपावली पर प्रतिमा खरीद रहे थे पीड़ित





नंदगंज। दीपावली के दिन जहां लोग गणेश लक्ष्मी की मूर्ति व अन्य सामान लेने में व्यस्त रहें तो दूसरी तरफ असमाजिक तत्व लोगों के सामानों पर हाथ मारने में मशगूल रहें। इसी कड़ी में दीपावली के दिन गुरुवार को दोपहर में बाजार में नंदगंज। स्थानीय बाजार में एक बाइक की डिग्गी से एक किशोर उचक्के ने दीवाली के दिन वृद्ध का बैग पार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने उसे दौड़ाया लेकिन वो हाथ नहीं लगा। जिसके बाद वो थकहार कर चले गए। हुआ ये कि सरौली गांव निवासी एक वृद्ध व्यक्ति अपनी बाइक से दीपावली पर बाजार में आए थे और बाइक सड़क किनारे खड़ी कर शाम को पूजा के लिए गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदने लगे। तभी करीब 14 साल का एक उचक्का आया और बाइक की डिग्गी के पास खड़ा हो गया। जिस पर मूर्ति विक्रेता ने सोचा कि ये भी वृद्ध के साथ ही आया होगा। इस बीच उचक्के ने बाइक की डिग्गी से एक छोटा बैग निकाला और उसे लेकर भागने लगा। ये देख एक दूसरे दुकानदार सतीश ने वृद्ध को बताया तो वो उसका पीछा करने के लिए बाइक स्टार्ट करने लगे लेकिन बाइक चालू न होने पर उन्होंने उसे पैदल ही दौड़ाया। लेकिन कुछ ही दूर आगे पहुंचने पर मंदिर के पास पहले ही इंतजार कर रहे अपने साथी के बाइक पर बैठकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि बैग में उनके दस्तावेज व चेक सहित 2150 रूपए की नकदी थी। इसके बाद वो बिना पुलिस को सूचित किए घर चले गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : साइबर ठगों ने यूपी पुलिस के होमगार्ड को बनाया शिकार, उसकी बहन को लिंक भेजकर खाते से उड़ाए 98 हजार
सैदपुर : माहपुर में रेल पटरियों पर उपद्रव करके कई ट्रेनें रोकने वाले अंआपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 5 आरोपी गिरफ्तार >>