नंदगंज : एक मकान व एक दुकान में दीवाली की रात पटाखों से लगी आग में लाखों रूपए के सामान स्वाहा, दमकल ने बुझाई आग
नंदगंज। थानाक्षेत्र के सौरम मोड़ स्थित एक किराना दुकान में गुरुवार की देररात किसी समय पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। जिससे उसका लाखों रुपये का नुकसान हो गया। दुकान में जिस समय आग लगी उस समय वह बंद हो चुकी थी और दुकानदार पीछे बने मकान में सोने चला गया। दुकान से शुक्रवार की सुबह 4 बजे धुंआ निकलता देख टहलने निकले आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। जिसके बाद दुकानदार ने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाना शुरू किया लेकिन कुछ नहीं हुआ। सूचना के एक घंटे बाद पहुंची दमकल ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। अनुमान है कि आग पटाखे की चिंगारी से लगी होगी।
अर्जुन कुशवाहा की सौरम मोड़ पर किराना की दुकान है। दीवाली की रात में पूजा करके दुकान को बंद कर दुकान के पीछे बनवाए गए मकान में सोने चला गया। इस बीच शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे दुकानदार को दुकान में आग लगने की जानकारी हुई। उस समय वह घर में ही थे। उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। आग बुझाने के लिए गाजीपुर से दमकल की गाड़ी 1 घंटे में पहुंची लेकिन दुकान में आग भंयकर रूप से फैल चुकी थी। दमकल द्वारा आग पर लगातार पानी डाला गया लेकिन आग बुझने के बाद बार-बार फिर से सुलग जा रही रही। जिससे दमकलकर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक गल्ले में रखे 25 हजार रुपये नकद व अंदर रखी बाइक, इनवर्टर सहित लाखों रूपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
इसी क्रम में उसी रात में शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के सामने स्थित मकान में भी दीवाली की रात में ही पटाखों से आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। करंडा के बेदौली गांव निवासी जयशंकर यादव अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहते थे। दीवाली की देर रात में उनके घर में संभवतः पटाखों के चलते आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते, घर में रखे करीब 15 हजार रूपए की नकदी समेत कूलर, फ्रिज, इन्वर्टर, बैटरी, कुर्सी मेज सहित लाखों रूपए कीमत के गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया था। किसी तरह से लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।