सैदपुर : लगातार दूसरे दिन भी खाद्य विभाग की टीम के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मिठाई की दुकानों पर मारा छापा, जुटाए नमूने
सैदपुर। नगर में लगातार दूसरे दिन भी खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड के नेतृत्व में गाजीपुर से आई टीम ने सैदपुर में मिठाई की दुकानों पर औचक छापेमारी की और 3 दुकानों से कुल 3 नमूने जुटाकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा। बता दें कि मंगलवार को भी जिला मुख्यालय से खाद्य विभाग की टीम आई थी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कई दुकानों व उनकी फैक्टरियों पर छापेमारी की थी। जहां भारी खामियां मिली थीं और खामियों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चेतावनी भी दी थी और वो बुधवार को फिर से आएंगे। बुधवार की दोपहर में टीम ने खोआमंडी स्थित विंध्याचल की दुकान पर छापेमारी करके वहां से खोआ का 1 नमूना लिया। इसके बाद वहीं स्थित बंगाल स्वीट्स से पेड़े का 1 नमूना लिया। वहीं भोलेनगर स्थित आमंत्रण स्वीट्स से पतीशा का 1 नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। कहा कि त्योहारों में मिलावटी खाद्य सामग्री की खपत हद से अधिक बढ़ जाती है। इसे पूरी तरह से रोकने के लिए टीम लगातार छापेमारी करेगी। छापेमारी के दौरान बुधवार को भी जहां खोआमंडी बंद हो गई थी और दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए थे, वहीं बाजार की अन्य दुकानों के भी शटर धड़ाधड़ गिर गए थे।