खानपुर : दीपावली पर रोशनी की बजाय खानपुर में बुझ गया घर का चिराग, साथियों संग नहा रहा बालक डूबा, 3 की बची जान





खानपुर। थानाक्षेत्र के खानपुर में बड़ा हादसा होने से दीवाली पर जहां एक परिवार के घर के रोशन होने की जगह उसके घर का चिराग बुझ गया, वहीं अन्य कई घरों के चिराग बुझते हुए बाल-बाल बच गए। गांव स्थित पोखरी में नहाते समय एक 12 साल का बच्चा डूब गया, वहीं उसे बचाने में डूब रहे उसके 3 साथी किसी तरह से बच सके। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। खानपुर निवासिनी रेखा पाल स्वास्थ्य विभाग के तहत आशा कार्यकत्री का काम करती है और उसे उसरहां क्षेत्र दिया गया है। वहीं उसके पति सुभाष पाल दूसरे प्रदेश में गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उसके दो पुत्रों में छोटा पुत्र 12 वर्षीय पवन पाल बुधवार की सुबह अपने साथियों संग गांव के पोखरी पर नहाने पहुंचा और सभी वहीं नहा रहे थे। तभी वो डूबने लगा। ये देख उसे बचाने के लिए बाकी 3 साथी भी आगे बढ़े और वो 3 भी डूबने लगे। किसी तरह से उन तीनों को तो बचा लिया गया लेकिन पवन डूब गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी तलाश की और तलहटी में जमे कीचड़ में धंसे हुए पवन को ढूंढकर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसकी सांसें टूट गई थी। इसके बाद भी परिजन किसी उम्मीद में उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृत घोषित करते ही परिजनों में जैसे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं गांव में भी मातम फैल गया। रोशनी के प्रमुख पर्व दीवाली पर घर का एक चिराग बुझ जाने से पूरे गांव के लोग रेखा पाल के लिए दुःखी थी। उसकी मां रोते-रोते बार-बार अचेत हो जा रही थी। परिजन शव को रोते बिलखते हुए लेकर घर चले गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : युवक का अपहरण कर मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
सैदपुर : लगातार दूसरे दिन भी खाद्य विभाग की टीम के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मिठाई की दुकानों पर मारा छापा, जुटाए नमूने >>