जखनियां : धर्म के प्रति आस्थावन व्यक्ति कभी नहीं हो सकता मायूस - भवानीनंदन यति
जखनियां। क्षेत्र के परसपुर चौरा गांव स्थित हनुमान मंदिर पर चल रहे तीन दिवसीय मानस पाठ व पंचविभूति कार्यक्रम के समापन पर प्रवचन किया गया। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के महंथ भवानीनंद यति महाराज ने कहा कि सेवक भी उत्कृष्ट कार्य करके पूजनीय, अर्चनीय व वंदनीय हो जाता है। कहा कि नम्रता से ही शिखर पर जाने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। मानव द्वारा समय का सकारात्मक उपयोग तथा मर्यादा का पालन करने के साथ ही किया गया अनुनय विनय कभी निरर्थक नहीं जाता। कहा कि धर्म के प्रति आस्थावान व्यक्ति कभी मायूस नहीं होता। कहा कि भारतीय संस्कृति में मानव के साथ ही अन्य जीव जंतुओं व वृक्षों जैसे आम, पीपल, नीम, गाय तथा उल्लू की भी पूजा को भी सार्थक माना गया है। सबका सम्मान करना हमारी संस्कृति में है। इस मौके पर सभाजीत सिंह, रामचंद्र सिंह, पारस पांडे, व्यास अतृदेव पांडे, शिवानंद सिंह, सूरज सिंह, आदर्श प्रतीक वर्मा, अनुराधा सिंह, युसू सिंह, लौटू प्रजापति, पारस सिंह, व्यास आमोद पांडे आदि रहे। संचालन आयोजक पुनीत सिंह ने किया।