सादात : भंवरूपुर में सामने आई बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, स्कूल का भवन बना रहा मजदूर आया हाईटेंशन करंट की जद में





सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के भंवरूपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते प्राथमिक स्कूल में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। हालांकि घटना में मजदूर बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना के बाद विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हुआ ये कि गांव में पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष भवन व आंगनबाड़ी कक्ष का निर्माण कार्य हो रहा है। भवन के निर्माण के दौरान वहां मजदूर 25 वर्षीय संदीप कुमार निवासी मोकलपुर, तरवां, आजमगढ़ काम कर रहा था। हेडमास्टर सीमा पाल ने बताया कि स्कूल के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। बताया कि उन्होंने स्कूल के मद्देनजर संभावित हादसों को टालने के लिए तार को वहां से हटाने के लिए मार्च में ही विभाग को पत्र लिखा था। लेकिन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। इधर स्कूल के अतिरिक्त कक्ष भवन व आंगनबाड़ी कक्ष का निर्माण किया जा रहा था। इस बीच हाईटेंशन तार की जद में आने के चलते मजदूर संदीप बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद सहकर्मियों ने शोर मचाया तो आपूर्ति ठप कराकर किसी तरह से उसे अलग करके अस्पताल ले जाया गया। बहरहाल, घटना को लेकर गांव में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस तरह की घटना के बाद डरे सहमे मजदूरों ने काम करने से इंकार कर दिया है। जिससे स्कूल निर्माण कार्य ठप हो गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भूमिहार महिला समाज ने किया डांडिया महोत्सव का आयोजन, बेहतरीन प्रस्तुति देने वाली आकांक्षा सिंह को किया गया सम्मानित
देवकली : पूर्व माशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष बने महेंद्र यादव, योगेंद्र यादव बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष >>