देवकली : 14 साल बाद राम, सीता व लक्ष्मण से मिलकर हर्षाए भरत व अयोध्यावासी, भरत मिलाप पर दुल्हन की तरह सजी अयोध्या
देवकली। क्षेत्र के रामलीला समितियों द्वारा भरत मिलाप लीला का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान श्री रामलीला समिति देवकली सहित रामपुर मांझा, रसूलपुर कोलवर, पहाड़पुर, पियरी आदि में भरत मिलाप लीला का भव्य आयोजन परंपरागत ढंग से संपन्न कराया गया। जहां 14 वर्ष का वनवास काटकर श्रीराम, लक्ष्मण व मां सीता के अयोध्या लौटने की सूचना जब भगवान हनुमान ने भरत को दी तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अयोध्यावासियों के साथ आगवानी करने के लिए वो सभी चल पड़े। इस दौरान पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस मौके पर अध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय, नरेन्द्र मौर्य, रामनरेश मौर्य, प्रबंधक अर्जुन पाण्डेय, दयाराम गुप्ता, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, रणधीर मौर्य, अवधेश मौर्य, सतीश गुप्ता, विबोध मौर्य, यशवन्त राम, सोनू तिवारी, सोनू वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, विशाल वर्मा, अमित वर्मा, प्रमोद गु्प्ता, मनोज मद्धेशिया, केपी गुप्ता, महेन्द्र शर्मा, रामकुंवर शर्मा आदि रहे।