करंडा : शरद पूर्णिमा से शुरू होगा नागाबाबा का तीन दिवसीय मेला, पीठाधीश्वर आनंद प्रभु के हाथों होगी शुरूआत





करंडा। स्थितिप्रज्ञ श्री नागाबाबा समाधि स्थल क्षेत्र के आरी पहाड़पुर सीतापट्टी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के मौके पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। आचार्य डॉ. सरोजनी ने बताया कि तय तिथि पर सुबह 7 बजे से पीठाधीश्वर प्रज्ञापुरुष आनन्दप्रभु द्वारा पूजन के साथ शुरू होगा और शाम 7 बजे रासलीला आरती के साथ शुरु होगी। श्री नागाबाबा सेवा समिति के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, धीरज जायसवाल व आचार्य संजय पांडेय ने भक्तों से मेले में आने की अपील की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सैकड़ों साल पुराने हथियाराम मठ में धूमधाम व हर्षोल्लास से मना विजयादशमी का पर्व, देशभर से उमड़े भक्त
सैदपुर : टाउन नेशनल इंका के 3 युवा क्रिकेटरों ने रोशन किया जिले का नाम, प्रदेश क्रिकेट के लिए हुए चयनित >>