सैदपुर : इंडिया गेट व भगवान शिव के डमरू में विराजने आईं जगत जननी, अमर जवान ज्योति स्थल देखने को भी उमड़ रहे लोग





सैदपुर। दुर्गा पूजा पर्व को लेकर सैदपुर नगर में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। नवरात्रि के दौरान दर्शन पूजनों के लिए देवी मंदिरों में तो श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही रही है, देवी पंडालों पर भी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए नगर के कई पंडालों की थीम इस बार बेहद आकर्षक रखी गई है। इस दौरान नगर के मुख्य बाजार स्थित बाल गोपाल परिषद द्वारा अबकी बार जहां पंडाल को दिल्ली के इंडिया गेट के मॉडल में बनाया गया है, वहीं उसके ठीक बगल में दिल्ली के अमर जवान ज्योति स्थल को हूबहू बनाया गया है। जिसे देखने के लिए क्षेत्र के दूरदराज के गांवों से भी लोग जुट रहे हैं और वहां रूककर सेल्फी जरूर ले रहे हैं। नगर के कई पंडालों द्वारा प्रतिवर्ष किसी न किसी अलग थीम पर पंडाल बनाया जाता है। इसी तरह बाल गोपाल परिषद द्वारा इंडिया गेट के रूप में पंडाल व बगल में अमर जवान ज्योति स्थल बनाया गया है। उसी के पास सजने वाले नगर नवयुवक समिति द्वारा भगवान शिव के डमरू के थीम पर पंडाल बनाया गया है। जिसमें मां दुर्गा के प्रतिमा की स्थापना की गई है। पंडालों को देखने लिए दूर दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने लिए पंडालों के स्वयंसेवक जुटे हुए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : रावण के दरबार में अंगद ने दिया पूरी लंका को चुनौती, पांव तक न हिला सका कोई
डहरा कलां में बन्द पड़े मकान का ताला तोड़कर जेनेरेटर सहित गृहस्थी के सभी सामान चोरी, नहीं लगा सुराग >>