देवकली : नवरात्रि के अंतिम दिन चकेरी धाम में मां के दर्शन-पूजन को पूरे दिन उमड़े श्रद्धालु, बजते रहे घंट-घड़ियाल





देवकली। नवरात्रि के अंतिम दिन गंगा के तटवर्ती चकेरी धाम स्थित मां दुर्गा मंदिर पर दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। पूरे दिन श्रद्धालु मंदिर पर आकर दर्शन पूजन कर रहे थे और माथा टेककर अपनी मनोकामना मांग रहे थे। इस दौरान 9 दिनों का व्रत करने वालों ने मंदिर परिसर में आकर हवन पूजन भी किया। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु नवरात्रि में माथा टेककर मां दुर्गा की आराधना करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। गंगा के तट पर होने के चलते इस धाम का विशेष महत्व है। परिसर में फूल-माला, नारियल-चुनरी आदि की दुकानें सजी थीं। मंदिर के महंथ संत त्रिवेणीदास महाराज व पुजारी बालक दास महाराज श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन कर रहे थे। मंदिर में श्रद्धालु बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते आ रहे थे। पूरे दिन मंदिर परिसर घंटा, शंख व नगाड़ों से गूंज रहा था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : उचौरी में गांगी नदी में डूबे किसान का शव ढूंढने के चक्कर में मिल गया किसी और का अधगला कंकाल, मचा हड़कंप
देवकली : रावण के दरबार में अंगद ने दिया पूरी लंका को चुनौती, पांव तक न हिला सका कोई >>