सिधौना : पुलिस चौकी के सामने तेज रफ्तार चार पहिया की टक्कर से विद्युत कर्मी डिवाइडर से टकराया, गंभीर हाल में रेफर





सिधौना। थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार में तेज रफ्तार चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार विद्युत कर्मी बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। उपचार के लिए उसे फौरन निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहद गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया है। रामपुर गांव निवासी 34 वर्षीय अनुराग सिंह सैदपुर विद्युत उपकेंद्र पर बतौर एसएसओ तैनात था। वो बाइक से देरशाम घर जा रहा था। तभी सिधौना बाजार में एक चार पहिया को ओवरटेक करने लगा। इस बीच उक्त चार पहिया ने कार को घुमा दिया, जिससे बगल से अनुराग को टक्कर लगी और बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हेलमेट न होने के चलते उसके सिर में बुरी तरह से चोट आई है। वहीं इसकी जीभ भी कट गई है। घटना के बाद तत्काल उसे बुरी हालत में औड़िहार के न्यू लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे बेहद गंभीर हाल में ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर को मिली बड़ी सौगात, अब सादात के कृष्ण सुदामा विधि महाविद्यालय में प्रवेश ले एलएलबी करके बन सकते हैं अधिवक्ता
सिधौना : 2016 में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा 50 हजार रूपए का ईनामियां बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, गया जेल >>