गाजीपुर को मिली बड़ी सौगात, अब सादात के कृष्ण सुदामा विधि महाविद्यालय में प्रवेश ले एलएलबी करके बन सकते हैं अधिवक्ता
सादात। पूर्वांचल के प्रमुख शिक्षण संस्थान कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के सादात के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा विधि महाविद्यालय को एलएलबी के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में मान्यता मिल गई है। जिसके चलते अब गाजीपुर व सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को काफी सहूलियत होगी। देश के बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एलएलबी के इस 3 वर्षीय पाठ्यक्रम में कृष्ण सुदामा ग्रुप को मान्यता देकर गाजीपुर जिले में युवाओं को न्यायिक सेवा में जुड़ने का बड़ा अवसर प्रदान किया है। इस बाबत कृष्णा सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने बताया कि हमारे शिक्षण समूह को एलएलबी की मान्यता मिलने से समाज में बेरोजगारी की समस्या दूर होगी और इच्छुक युवा अधिवक्ता, कानूनी सलाहकार आदि बनेंगे। कहा कि भारत में प्रगति के रास्तों में एलएलबी का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया कि कृष्णा सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में एलएलबी के सभी मानक पूरे हैं। बताया कि मान्यता मिलते ही इसमें अभ्यर्थियों का प्रवेश भी शुरू हो गया है। उन्होंने सभी से कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द एलएलबी के इस पाठ्यक्रम में सादात के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा विधि महाविद्यालय में आकर प्रवेश ले लें। बताया कि इस दौरान किसी तरह की समस्या या असुविधा होने पर 8423003000 या 7522803050 नंबरों पर फोन किया जा सकता है। वहीं गाजीपुर में इस उपलब्धि के बाद डॉ विजय यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए गाजीपुर के लोगों का स्वागत किया है।