गाजीपुर : त्योहारों की भीड़ देखते हुए शहर में 7 से 14 अक्टूबर तक इन रास्तों पर रहेगा वाहनों पर प्रतिबंध, देखें सूची -


गाजीपुर। आगामी दिनों में दुर्गा पूजा व दशहरा के मौके पर शहर में होने वाली भारी भीड़ के चलते शहर में वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। इसके तहत 7 से 14 अक्टूबर की आधी रात तक इस डायवर्जन को किया जाना तय किया गया है। इसके क्रम में महाराजगंज हाइवे से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आएंगे, उन्हें हाईवे से जंगीपुर के तरफ मोड़ दिया जाएगा। चौकिया बाजार से भी किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ आने की बजाय उन्हें हाइवे के तरफ मोड़ दिया जाएगा। अरशदपुर मोड़ जंगीपुर से भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आएंगे। मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन अटवा मोड़ से शहर की तरफ आने की बजाय उन्हें कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जाएगा। भांवरकोल की तरफ से आने वाले भारी वाहन को बैजलपुर पेट्रोल पम्प तिराहे से कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा। बलिया की तरफ से आने वाले भारी वाहन मुहम्मदाबाद की तरफ नहीं आएंगे। उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अण्डरपास से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर मोड़ दिया जाएगा। कासिमाबाद व लावा मोड़ से आने वाले भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेंगे, उन्हें नसीरपुर मोड़ की तरफ मोड़ दिया जाएगा। करण्डा से आने वाले भारी वाहन पीजी कालेज से शहर की तरफ आने की बजाय पुलिस लाइन होते हुए हेतिमपुर मोड़ से हाइवे पर भेज दिया जाएगा।