करंडा : पूरे क्षेत्र में मची है दुर्गा पूजा की धूम, छोटे बच्चों का देखते ही बन रहा उत्साह





करंडा। इस समय हर तरफ पूजा पंडालों में विभिन्न मंदिरों की झलक देखने को मिल रहा है। लोगों का उत्साह इस समय चरम पर दिख रहा है। वहीं करंडा क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा से पूरब हिन्दुस्तान मैरेज हाल के सामने सुआपुर में पंडाल सहित आस पास का क्षेत्र रोशनी से जगमगा गया है। देवी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। नवरात्रि के पहले दिन से ही पूरा माहौल देवीमय हुआ है। लोक कलाकारों द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है। वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने के लिए समितियों द्वारा सड़कों पर कच्चे स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। कई जगहों पर छोटे बच्चों द्वारा प्रतिमाएं स्थापित करके आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पंकज, पीयूष, आयुष, चंदन, गोलू, अवनीश आदि बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : त्योहारों की भीड़ देखते हुए शहर में 7 से 14 अक्टूबर तक इन रास्तों पर रहेगा वाहनों पर प्रतिबंध, देखें सूची -
करंडा : नींव पूजन करके मौनी बाबा मठ के जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ >>