सैदपुर : पुलिस चौकी पर हुई दुर्गा पूजा व रामलीला को लेकर अध्यक्षों व सांभ्रांतजनों की बैठक, दिया निर्देश





सैदपुर। आगामी दुर्गापूजा व नगर में चल रही रामलीला को लेकर नगर के पक्का घाट स्थित पुलिस चौकी पर दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष व रामलीला समिति के पदाधिकारियों सहित नगर के सांभ्रांतजनों की बैठक हुई। जिसमें चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने सभी से आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने कहा कि दुर्गा पूजा के आयोजन अब तक सैदपुर कस्बे में हमेशा से शांतिपूर्ण ढंग से ही आयोजित होते आ रहे हैं। साथ ही रामलीला का भी आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से होता है। इसके बावजूद सभी लोग ऐहतियात बरतते हुए शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करें। कहा कि अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो खुद से कोई कदम उठाने की बजाय हमें इसकी तत्काल सूचना दें। इसके साथ ही पंडालों पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम पूरे रखें। कहा कि पुलिसकर्मियों की लगातार पूरे नगर पर नजर है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : मुगल शासक हुमायूं द्वारा नदी में फेंकवा दी गई थी इस मंदिर की देवी प्रतिमा, आज भी मौजूद हैं खंडित प्रतिमाओं के अवशेष
करंडा : बाबा शिवपूजन आश्रम में दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, सचिव ने दिया श्रद्धालुओं को श्रेय >>