सैदपुर : कोतवाली से कुछ ही कदम दूर खड़ी पिकअप संदिग्ध हाल में गायब, शीशा तोड़कर गायब करने का आरोप, हड़कंप





सैदपुर। नगर के वार्ड 2 निवासी युवक ने कोतवाली से कुछ ही कदम की दूरी पर खड़ी उसकी पिकअप चोरी का आरोप लगाते हुए कोतवाल से शिकायत की है। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वार्ड 2 निवासी मुकेश सोनकर पुत्र हरिश्चंद्र सोनकर ने लिखित तहरीर में बताया कि 2016 में सादात निवासी शिक्षक यशवंत सोनकर से अपनी मां बुल्ली देवी के नाम पर खरीदा था लेकिन उसे अब तक अपने नाम पर स्थानांतरण नहीं कराया था। खरीदते समय सिर्फ बेचनामा के आधार पर अब तक वो उसे चलाकर अपना भरण पोषण करता था। उसी से वो वाराणसी के सब्जी मंडी से सब्जियां लाकर बेचता था। बताया कि गाड़ी से संबंधित सभी कागज उसी में रखे थे। बताया कि बारिश के चलते कीचड़ होने के चलते वो गाड़ी को घर नहीं ले जा पाया और बहरियाबाद से औड़िहार जाने वाले सड़क किनारे खड़ी कर दिया था। इस बीच आज रात में करीब 2 से 4 बजे के बीच किसी समय शीशा तोड़कर लॉक खोलकर उसे चोरी कर लिया गया। सुबह जब मैं वहां पहुंचा तो गाड़ी गायब देख हड़कंप मच गया। घटना के बाबत पीड़ित ने लिखित तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह से प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : गुंडों व माफियाओं पर कार्रवाई का एसपी ने दिया निर्देश, त्योहारों को सकुशल आयोजित कराने को लेकर की बैठक
नंदगंज : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एजेंट को लूटने वाले 5 लुटेरे डकैती डालने के पूर्व हुए गिरफ्तार >>