सैदपुर : टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के 9वीं के छात्र अनिल का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हुआ चयन, राज्य स्तर पर जीता था सोना





सैदपुर। बीते 14 से 18 सितंबर तक गाजियाबाद व लखनऊ में हुई 58वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दौड़ में स्वर्ण जीतने वाले सैदपुर के छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुआ है। जिसके बाद सैदपुर सहित पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। उक्त चैंपियनशिप में सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के कक्षा 9वीं के छात्र अनिल बिंद ने 14 वर्ष आयु वर्ग में 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया था। अब अनिल के उक्त प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आगामी 10 से 12 अक्टूबर तक होने वाली 35वीं नॉर्थ जोन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ द्वारा किया गया है। इस उपलब्धि के बाद पूरे जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। अनिल अपने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ रूद्रपाल यादव की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। अनिल की इस उपलब्धि पर उनके खेल शिक्षक सहित गाजीपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, प्रबंधक सनद पांडेय, प्रधानाचार्य प्रत्यूष त्रिपाठी, अनिल विश्वकर्मा, क्रीड़ा सचिव आकाश सिंह, प्रभात राय, अरविंद सिंह, शिवप्रकाश यादव, लक्ष्मी राम, सादर आलम, अनिल राम, रामाशीष यादव आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में ट्रेन से कटकर नहीं बल्कि नाबालिग प्रेमिका को भगाने के आरोप में दबंगों ने पीट-पीटकर की थी सत्यम की नृशंस हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
भीमापार : कृषक सेवा समिति के प्रबंध समिति का हुआ चुनाव, 21 वोट पाकर सभापति बने राजनाथ सिंह >>