सादात में ट्रेन से कटकर नहीं बल्कि नाबालिग प्रेमिका को भगाने के आरोप में दबंगों ने पीट-पीटकर की थी सत्यम की नृशंस हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार





सादात। नगर के उत्तरी रेल फाटक के पास रेल पटरी किनारे हुई युवक की मौत ट्रेन से कटकर नहीं हुई थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। युवक को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर परिजनों के दबाव, मांग व नामजद तहरीर के बाद पुलिस ने इसकी जांच की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ। जिसमें पुलिस ने हत्या में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है। बहरियाबाद में बाइक मिस्त्री का काम करने वाले आजमगढ़ के तरवां स्थित टंडवा खास निवासी 18 वर्षीय सत्यम सिंह की लाश सादात में रेल पटरी पर मिली थी। जिसे पुलिस ने ट्रेन से दुर्घटना में हुई मौत मान लिया था। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ बदमाश सत्यम को किसी स्कूल के कमरे में बेरहमी से मार रहे थे, इसके बाद उन्हीं कपड़ों में उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी। वीडियो देखकर परिजनों ने आरोप लगाया कि सत्यम की ट्रेन से मौत नहीं बल्कि उसकी हत्या करके उसके शव को यहां फेंका गया है। परिजनों ने इस मामले में 6 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने इसमें जांच शुरू की तो पुलिस को इसमें हत्या का ही एंगल मिला। जांच में पता चला कि हत्या आशनाई में की गई थी। बताया कि हत्या के पूर्व आरोप था कि मृतक एक नाबालिग को लेकर फरार हो गया था। जिसके मामले में नाबालिग के परिजनों ने मृतक को पकड़ लिया और उसे स्कूल में ले जाकर बुरी तरह से पीटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मारपीट के दौरान ही उसकी मौत हो गई तो हत्यारों ने उसकी लाश को पटरी किनारे डाल दिया था, ताकि ये दुर्घटना या आत्महत्या लगे। इधर तफ्तीश करते हुए सादात व बहरियाबाद पुलिस ने इसमें शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपना नाम बहरियाबाद निवासी पवन गुप्ता, अवनीश राजभर, कासिमगंज बिलरियागंज निवासी सुजीत गुप्ता व आजमगढ़ तरवां के कुजराव निवासी आशीष गुप्ता बताया। सैदपुर के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने सभी हत्यारोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। सीओ ने बताया कि इसमें और भी कुछ लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है, जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : सन् 1895 में सैदपुर छोड़कर दक्षिण अफ्रीका गए दुखरन की छठी पुश्त उनकी निशानियां खोजते पुनः पहुंची गांव, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत