कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान में बीए, बीकॉम व बीएससी के बच्चों को दी गई भव्य विदाई, चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने किया हौसलाफजाई





कैथी। पूर्वांचल के प्रमुख शिक्षण समूह कैथी स्थित कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान में बीए, बीकॉम व बीएससी के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत संस्थान के प्राचार्य डॉ धनंजय सिंह ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम् देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस में राहुल व दीपाली ने बाजी मारी, वहीं म्यूजिकल चेयर में निकिता विजेता रहीं। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा स्नेहा, मुस्कान व साक्षी ने सामूहिक नृत्य किया। वहीं दूसरे वर्ष की छात्रा साक्षी ने शानदार प्रस्तुति दी। चेयरमैन डॉ विजय यादव ने कहा कि हमें जिंदगी में हमेशा अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए, जिसका फल हमें अवश्य मिलता है। कहा कि विद्यार्थी अगर कड़ी मेहनत और पक्का इरादा कर ले तो उसके लिए कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। इसके बाद उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अमित को मिस्टर फेयरवेल व निकिता यादव को मिस फेयरवेल चुना गया। इस मौके पर डॉ सिद्धार्थ, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ श्रवण यादव, रंजना यादव, सुनीता, ऊषा, सुनील, विश्वजीत, छविनाथ, प्रज्ञा, राहुल पाण्डेय, संतोष पाण्डे, प्रमोद योगिया, अनुज, बीडी यादव आदि रहे। संचालन डॉ अशोक यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : महादेव के विश्व विख्यात दरबार में पहली बार होगा रामलीला मंचन, सिधौना की टीम निभा रही मंचन की जिम्मेदारी
तिरूपति बालाजी मंदिर के महाप्रसाद में चर्बी मिलाने से आक्रोशित विहिप व बजरंग दल ने जिला प्रशासन को दिया पत्रक, मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग >>