जखनियां : तहसील में चौथे दिन भी हुआ भाकपा का धरना, 28 सितंबर को वृहद आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील





जखनियां। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान में तहसील में चल रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान विभिन्न जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरने में वक्ताओं ने कहा कि लोकसेवकों द्वारा समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं ली जा रही है। कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शासन के कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का अनुपालन न करने से शासन के प्रति जनता में आक्रोश की भावनाएं बढ़ रही है। बिचौलियों एवं रिश्वतखोरी के चलते लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसी दशा में संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं दिख रहा है। इस दौरान धरने में मौजूद नेताओं ने लोगों से आह्वान किया कि 28 सितम्बर को प्रायोजित आंदोलन में बड़ी संख्या में भागीदारी करें। इस मौके पर भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव, जिला सचिव जनार्दन राम, सहसचिव रामअवध, फूलमैन, रामलाल, रामजन्म राम, हरिलाल, कैलाश यादव, मोहन, रामाश्रय चौहान, राजेंद्र गोंड आदि रहे। अध्यक्षता अम्बिका चौहान व संचालन अवधनारायण ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीएम के जन्मदिन पखवाड़े में बैजनाथ इंटर कॉलेज पर हुई प्रतियोगिताएं, अपने विधाओं में गरिमा, समीर व मिस्टी ने मारी बाजी
करंडा : आंकुशपुर के कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक को मेरठ में कृषि मंत्री ने किया सम्मानित, कुलपति ने सराहा >>