गाजीपुर : पीएम के जन्मदिन पखवाड़े में बैजनाथ इंटर कॉलेज पर हुई प्रतियोगिताएं, अपने विधाओं में गरिमा, समीर व मिस्टी ने मारी बाजी
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे पखवाड़े के 8वें दिन रौजा स्थित बैजनाथ इंटर कालेज में भाषण, निबंध, रंगोली व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री विजय मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि देश की एकता, अखंडता व संप्रभुता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजबूती से काम काम कर रहे हैं। जिसका परिणाम, एक उत्कृष्ट समाज का निर्माण हो रहा है। कहा कि पढ़ाई केवल डिग्री धारण करने के लिए नहीं बल्कि एक उत्कृष्ट समाज का निर्माण हो सके, इसके लिए करनी चाहिए। कहा कि हार जीत जीवन के अभिन्न अंग हैं। इससे निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जो प्रतिभागी पुरस्कार पाने से वंचित हैं, उनके लिए ये एक तैयारी है कि अगली बार और मजबूती के साथ ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें और सफल बनें। समापन में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों से छात्र-छात्रा रूबरू हो सकेंगे तथा अपनी प्रतिभा को इसके माध्यम से प्रदर्शित भी करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने बताया कि बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच, वोकल फॉर लोकल के तहत चित्रकला, निबंध, रंगोली के जरिए अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। साथ ही विकसित भारत 2047 विषय पर भाषण के माध्यम से बहुमुखी प्रतिभा दिखाई। अंत में अतिथियों ने प्रथम 3 विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान भाषण में गरिमा यादव प्रथम, रजनी कुशवाहा द्वितीय और अंजली प्रधान व अविरल श्रीवास्तव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। वहीं चित्रकला में समीर प्रथम, आलिया हसन द्वितीय और रजनी गुप्ता तृतीय रही। निबंध में मिस्टी जायसवाल प्रथम, कनिष्का मिश्रा द्वितीय और अनन्या तृतीय रहीं। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, पारसनाथ राय, विष्णु प्रताप सिंह, राकेश राय, कार्तिक गुप्ता, अभिनव सिंह छोटू, प्रधानाचार्य पूजा श्रीवास्तव, प्रबंधक अनुज मिश्रा, गर्वजीत सिंह, सनी चौरसिया, अविनाश सिंह, निखिल राय, आकाश श्रीवास्तव आदि रहे।