27 सितंबर से शुरू हुए हथिया नक्षत्र के चलते हो रही है मूसलाधार बारिश, कुछ फसलों को मिलेगा लाभ तो इन्हें होगा भारी नुकसान





गाजीपुर। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 27 सितंबर यानी आज से हस्त नक्षत्र यानी हथिया नक्षत्र शुरू हो गया है। जिससे मूसलाधार बारिश की उम्मीद है। इस बारिश के लिए किसान भी उत्सुक हैं, क्योंकि यह फसलों के लिए लाभकारी मानी जाती है। सेवानिवृत्त प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार भी अत्यधिक बारिश होने का अनुमान है। वर्तमान में बारिश से लाभ और हानि दोनों हो सकते हैं। पछैती धान, मक्का, गन्ना, ज्वार, बाजरा आदि फसलों के लिए यह बारिश जहां लाभकारी है, वहीं अगैती धान की फसल, उड़, मूंग, मक्का, ज्वार आदि के पककर तैयार हो चुकी फसलों के लिए ये बारिश पूरी तरह से नुकसानदेह है। सब्जियों में कद्दूवर्गीय सब्जियां भिण्डी, टमाटर, मिर्च आदि के गलने की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं अभी नये लगाये गये गोभी, पपीता आदि के पौधों को नुकसान पहुंचेगा। बारिश से तापमान 35 डिग्री से कम होकर 26 डिग्री तक आ गया है। जिससे गर्मी से राहत मिली है। लेकिन लगातार व अत्यधिक बारिश से बाढ़ और जलभराव हो सकता है, जिससे जान-माल की हानि होती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : पर्यटन केंद्र के रूप में संवर रहा औड़िहार का वाराह धाम, 2.8 करोड़ की लागत से हो रहा सुंदरीकरण कार्य
जखनियां : घर में सो रही अधेड़ महिला पर गिरी कच्ची दीवार, दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम >>