जखनियां : आधा दर्जन गांवों में दो दिन से नहीं बिजली, सांप-बिच्छुओं के निकलने के समय में रतजगा कर रहे लोग





जखनियां। क्षेत्र के जलालपुर फीडर के तहत आने वाले करीब आधा दर्जन गांवों में बीते दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसके चलते लोगों का बुरा हाल है। फीडर के तहत बारोडीह, शहाबपुर मुबारकपुर सहित करीब आधा दर्जन गांव में बीते दो दिनों बिजली गायब है। जिसके चलते इस उमस भरी गर्मी में दिन व सांप-बिच्छुओं के निकलने वाले समय में रात में बिना बिजली के अंधेरे में रहना खतरे से खाली नहीं रह गया है। बिजली न होने के चलते लोग जागकर रात बिता रहे हैं। साथ ही संक्रामक बीमारियों की आशंका से भी लोग भयभीत हैं। शनिवार को पूरे दिन निकली तेज धूप के चलते लोग पेड़ों के नीचे शरण लेकर रहे। बारोडीह गांव निवासी रमाकर पांडे ने बताया कि गांव में जलालपुर फीडर से आपूर्ति होती है। बताया कि गांव में काफी पहले के लगे तार व पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और जरा से तेज हवा के चलते या हाई वोल्टेज से खराब हो जाते हैं। आरोप लगाया कि फीडर पूरी तरह से निजी लाइनमैनों के भरोसे चलता है। किसी से भी शिकायत करो, कोई सुनने वाला नहीं है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : डॉ. मुराहू राजभर बने यूपी पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, भाजपाईयों में हर्ष का माहौल
गाजीपुर : इंस्पेक्टर समेत दो एसआई व अनुवादक हुए रिटायर, एसपी ने किया सम्मानित, आदर्श नागरिक की ड्यूटी करने की अपील >>