करंडा : यूपी 112 के पुलिसकर्मी ने बिंदपुरवा में किशोरी को मारा थप्पड़, महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक





करंडा। क्षेत्र के बिंदुपुरवा गांव में महिलाओं के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंची यूपी 112 के पुलिसकर्मी द्वारा किशोरी को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। थप्पड़ मारने के बाद महिलाओं ने पीआरवी पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद मौके पर भारी पुलिसफोर्स लेकर पहुंचे सीओ द्वारा काफी देर तक समझाने के बाद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को छोड़ा। वो कार्रवाई की मांग पर अड़ी हुई थीं। बिंदपुरवा में महिलाओं के बीच दोपहर में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इस दौरान वहां मौजूद एक पक्ष की महिला ने यूपी 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पीआरवी के पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग करना चाहा। लेकिन पुलिसकर्मियों से भी महिलाएं मानने को तैयार नहीं थीं। जिससे नाराज होकर एक पुलिसकर्मी ने किशोरी को थप्पड़ मारकर हटाने का प्रयास किया। किशोरी को थप्पड़ मारते ही महिलाएं आपे से बाहर हो गईं और पुलिसकर्मियों व उनकी गाड़ी को घेरकर बंधक बनाकर नारेबाजी करने लगीं। काफी देर बाद भी जब उन्होंने उन्हें नहीं छोड़ा तो सूचना पाकर दल बल के साथ सीओ मौके पर पहुंचे और समझाना शुरू किया। महिलाएं आरोपी पुलिसकर्मियों से लिखित माफीनामा के साथ ही कार्रवाई की मांग कर रही थीं। काफी देर तक सीओ द्वारा समझाने के बाद पीआरवी क पुलिसकर्मी वहां से निकल सके। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं इस मामले की पूरे क्षेत्र में चर्चा होती रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पोषक आहारों की कालाबाजारी की शिकायत पर एसडीएम व सीओ ने सीडीपीओ कार्यालय व गोदाम सहित निजी स्थानों पर की औचक छापेमारी
मोहम्मदाबाद : एक बार फिर चर्चाओं में आईं एआरटीओ, ट्रक चालक ने 50 हजार न देने पर चालक पर 4 एक्सल व 2 सेल्फ खोलने के आरोप लगाकर दी तहरीर >>