सैदपुर : पोषक आहारों की कालाबाजारी की शिकायत पर एसडीएम व सीओ ने सीडीपीओ कार्यालय व गोदाम सहित निजी स्थानों पर की औचक छापेमारी





सैदपुर। विभागीय कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा सैदपुर की सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगने के बाद अब उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने एक व्यक्ति की शिकायत पर सीडीपीओ कार्यालय, गोदाम सहित संभावित स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान गोदाम व कार्यालय का आवश्यक निरीक्षण किया लेकिन शिकायत के अनुरूप कुछ न मिलने पर निर्देश व चेतावनी देकर रवाना हो गए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सीडीपीओ कार्यालय से पोषक आहार आदि की अवैध रूप से कालाबाजारी की जा रही है। बताया कि शिकायतकर्ता ने कुछ ऐसे लोगों के नाम भी बताए थे, जिनके द्वारा मध्यस्थता करते हुए सामानों की कालाबाजारी की जाती थी। इस शिकायत को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले उन संभावित बाहरी लोगों के यहां छापेमारी की गई। तरवनियां में पहुंचकर एक मकान व एक पुराने गोदाम पर छापेमारी की गई। लेकिन वहां हर तरफ निरीक्षण के बावजूद कुछ नहीं मिला। आरोपी ने बताया कि यहां पर इस तरह का कोई काम नहीं होता है। जिसके बाद वहां से एसडीएम व अन्य अधिकारी अन्य संभावित स्थानों पर पहुंचे और वहां छापेमारी की। वहां भी कुछ नहीं मिला तो वो सीडीपीओ कार्यालय व गोदाम पर पहुंचे। पता चला कि वहां का कर्मचारी छुट्टी पर है, इसलिए सामग्री का वितरण नहीं हो सका है। जिस पर उन्होंने कहा कि इसे तत्काल वितरण कराएं। इसके बाद गोदाम पर उन्होंने रजिस्टर से पोषक आहारों का स्टॉक मिलाया तो सब सही मिला। एसडीएम ने बताया कि शिकायत मिली थी, लेकिन छापेमारी में किसी तरह की सत्यता नहीं पाई गई। जिसके बाद आवश्यक निर्देश व चेतावनी देकर रवाना हो गए। इस दौरान सीडीपीओ समीर सिंह सहित उनके साथ सीओ अनिल कुमार, लेखपाल राहुल मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश को तोड़ने की साजिश करने वाले जिहादियों से मुकाबले के लिए 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करेगा ये संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन
करंडा : यूपी 112 के पुलिसकर्मी ने बिंदपुरवा में किशोरी को मारा थप्पड़, महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक >>