एक विधायक अपने क्षेत्र की ही खराब सड़क का रोना रोए, इससे शर्म की बात नहीं, जंगीपुर विधायक पर एमएलसी प्रतिनिधि किया जुबानी हमला


जंगीपुर। बीते दिनों सपा के क्षेत्रीय विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव द्वारा जर्जर हो चुके लावा-आरीपुर मार्ग पर धान रोपकर विरोध जताने के बाद एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक ने इस सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लावा मोड़ से जयंतीदासपुर, बाबूरायपुर, मानपुर नेवादा, सुभाखरपुर, लावा चट्टी से करीब 10 किमी की दूरी तक विभागीय अधिकारियों के साथ सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीडब्लूडी के जेई अनिल वर्मा को सड़क को तत्काल गड्ढामुक्त कराने का निर्देश देते हुए जलनिकासी की व्यवस्था करने को कहा। कहा कि एमएलसी के प्रस्ताव पर शासन ने इस सड़क के निर्माण के लिए 25 करोड़ रूपए का बजट पास किया है। इसके बाद उन्होंने सपा विधायक द्वारा सड़क पर धान रोपने के मामले पर जमकर हमला बोला। कहा कि एक विधायक अगर अपने ही क्षेत्र की सड़कों की खराब दशा का रोना रोए ये तो इससे शर्म की बात कुछ नहीं हो सकती। कहा कि जंगीपुर विधायक व उनका परिवार इस विधानसभा के गठन के बाद से ही जंगीपुर की सीट पर बैठे हैं। कहा कि ये जिले के इकलौते विधायक हैं, जिन्हें यह भी नहीं पता है कि धान की रोपाई कहां की जाती है। कहा कि शायद उन्हें ये जानकारी नहीं है कि इसी सड़क के निर्माण के लिए जब सपा की सरकार में लोगों ने प्रदर्शन किया था तो उनके ही घर के लोग उस समय विधायक थे और उनकी ही सपा सरकार ने सड़क के लिए प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कराते हुए उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराया था। एक उस समय की सरकार थी और एक आज की भाजपानीत सरकार है, जब कोई भी अपनी आवाज उठाने के लिए आजाद है।