सैदपुर : हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजयुमो ने निकाली तिरंगा यात्रा, 14 अगस्त तक करेंगे कई आयोजन





सैदपुर। पूरे देश में चल रहे स्वतंत्रता सप्ताह के तहत भाजयुमो द्वारा सैदपुर में बाइक जुलूस व भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं सहित बड़ी उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। क्षेत्र के औड़िहार स्थित वाराह घाट से भाजयुमो की इस तिरंगा यात्रा को भाजपा नेता बृजेंद्र राय ने झंडी दिखाकर रवाना किया और जुलूस में शामिल हो गए। वहां से बाइक जुलूस पर तिरंगा यात्रा निकालकर युवा भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे और वहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके वहां तिरंगा फहराया। जिला मंत्री आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। बताया कि 14 अगस्त तक निर्धारित किए गए सभी आयोजनों को भाजयुमो द्वारा प्रमुखता से संपादित किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शैलू, मार्कंडेय चौहान, श्याम कुशवाहा, नरेंद्र पाठक, मोहित मिश्रा, अमन पाठक, अमित सिंह, मोहित बरनवाल, अखिलेश, लवकुश, शिवम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : पत्रकार के बड़े भाई के निधन पर हुई शोकसभा
एक विधायक अपने क्षेत्र की ही खराब सड़क का रोना रोए, इससे शर्म की बात नहीं, जंगीपुर विधायक पर एमएलसी प्रतिनिधि किया जुबानी हमला >>