कुंडेसर के वार्ड 1 में जलनिकासी न होने से संक्रामक बीमारियों का फैला खतरा, नारकीय बना लोगों का जीवन





मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के कुंडेसर के वार्ड 1 में जलनिकासी की समुचिक व्यवस्था न होने के चलते यहां के निवासियों का बुरा हाल है। निकासी न होने के चलते यहां बारिश के मौसम में संचारी रोगों के फैलने का खतरा पैदा हो गया है। निकासी न होने के चलते बारिश के दौरान गांव के रास्तों पर गंदा पानी भर जाता है। जिससे कीचड़ और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस स्थिति ने ग्रामीणों के जीवन को नारकीय बना दिया है, क्योंकि उन्हें कीचड़ से भरे रास्तों से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या का समाधान न होने से वे अपने घरों से निकलने में भी असमर्थ हैं। गांव निवासी दीनदयाल यादव, कमलेश पाल, सुनील सिंह यादव आदि ने बताया कि बारिश के दौरान जलजमाव के कारण उनके रोजमर्रा के कामकाज में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। इसके अलावा लगातार पानी जमा होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। गांव के लगभग 35-40 घर इससे प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक विधायक अपने क्षेत्र की ही खराब सड़क का रोना रोए, इससे शर्म की बात नहीं, जंगीपुर विधायक पर एमएलसी प्रतिनिधि किया जुबानी हमला
सैदपुर : दबंगों ने खेती करने गए दिव्यांग को दी धमकी, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार >>