सैदपुर : अमित सिंह ने की ऐसी ’साधना’ कि विश्व पटल पर पहुंचने से बस एक कदम दूर है सैदपुर की बॉक्सर बेटी, स्थानीय लोग मांगने लगे अंतर्राष्ट्रीय मेडल
सैदपुर। ऐसा लगता है कि सैदपुर का पूरा क्षेत्र अधिकांश खेलों के मामले में जल्द ही विश्व शिखर पर पहुंचने वाला है। क्रिकेट, हॉकी, ताइक्वांडो आदि खेलों के बाद बॉक्सिंग में सैदपुर क्षेत्र की एक खिलाड़ी जल्द ही विश्व पटल पर खेल सकती है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन के लिए आयोजित शिविर में गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की महिला बॉक्सर खिलाड़ी का चयन हुआ है। शिविर में प्रतिभाग करने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन देख उसे प्रतियोगिता के लिए चयनित कर लिया जाएगा। सैदपुर क्षेत्र निवासी भारतीय क्रिकेट की टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हों चाहे पेरिस ओलंपिक में हॉकी का कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य सैदपुर क्षेत्र निवासी राजकुमार पाल हों। ताइक्वांडो में तो गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के दर्जनों खिलाड़ी विश्व पटल पर प्रतिभा का प्रदर्शन देश का नाम रोशन कर चुके हैं। ऐसे में अब सैदपुर की बेटी बॉक्सिंग में अपना कमाल दिखाने को तैयार है। एकेडमी की बॉक्सिंग खिलाड़ी साधना राजभर का चयन जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में खेलने के लिए आयोजित चयन शिविर में हुआ है। साधना हरियाणा के रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में 8 अगस्त से चल रही 5 दिवसीय बॉक्सिंग शिविर के 46 किग्रा भार वर्ग में देश के बॉक्सरों के सामने अपनी चुनौती पेश करेगी और इसमें चयन होने के बाद वो विश्व पटल पर भारत के लिए खेलेगी। साधना के कोच अमित सिंह ने बताया कि इस ट्रॉयल में देश के सिर्फ उन्हीं बॉक्सरों को अवसर दिया गया है, जिन्होंने बीते साल सब जूनियर या जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोई स्थान हासिल किया हो। साधना राजभर ने 2022-23 में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं इसी सत्र में उत्तर प्रदेश कैम्प में शामिल होकर उसने सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता कर्नाटक में रजत पदक जीतकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित होने का मौका दिया था। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक व जिला मुक्केबाजी संघ गाजीपुर के अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि साधना बेहद गरीबी में पली पढ़ी लेकिन जबरदस्त मेहनती बेटी है। उसने इसी एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए जिला, मंडल से लगायत राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक जीता है। साधना राजभर इस समय काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के महिला आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षकों से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। साधना के कोच अमित सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि उसके प्रशिक्षण को देखकर उम्मीद है कि वो जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग के ट्रॉयल में भी न सिर्फ शानदार प्रदर्शन करेगी, बल्कि वहां से विश्व चैंपियनशिप खेलकर देश के लिए मेडल भी लाएगी। बहरहाल, साधना के लिए क्षेत्रीय लोगों द्वारा शुभकामनाओं व बधाईयों का दौर शुरू हो गया है।