सैदपुर : लाखों रूपए के सरकारी चेक को अपने खाते में भुनाने का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब तक फरार





सैदपुर। बीते दिनों तहसील के पूर्व में बाबू रहे मोहम्मद शकील अहमद द्वारा लाखों रूपए का गबन किए जाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने अपने खाते में चेक भुनाने वाले फरार चल रहे तीसरे आरोपी प्रमोद यादव पुत्र खुनखुन यादव निवासी रावल को नई सड़क तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को वाराणसी जेल भेज दिया गया। हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी शकील की गर्दन अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है। बीते दिनों तहसील से जारी लाखों रूपए के सरकारी चेक को भुनाकर गबन के मामले का खुलासा हुआ था। जिसे वहां के दागी व भ्रष्टाचारी लिपिक रहे शकील अहमद द्वारा जारी किया गया था। इस मामले में पुलिस ने चाय विक्रेता दो भाई जितेंद्र व धर्मेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश चल रही थी। इस बीच सूचना के आधार पर कोतवाल विजय प्रताप सिंह, एसआई लक्ष्मण यादव व कां. अभिषेक तिवारी ने प्रमोद को नई सड़क से दबोच लिया और आवश्यक कार्यवाही की। कोतवाल ने बताया कि फरार चल रहे मुख्य आरोपी मोहम्मद शकील की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : कमरे में सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर चोरों ने मचाया कोहराम, लाखों के कीमती सामान सहित नकदी किया पार
नंदगंज : शहीद स्मारक इंका में हुआ काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव, निकाली गई रैली >>