सादात : कमरे में सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर चोरों ने मचाया कोहराम, लाखों के कीमती सामान सहित नकदी किया पार
सादात। थानाक्षेत्र के बूढ़ानपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक मकान के अंदर घुसकर गृहस्वामी के कमरे के बाहर से कुंडी बंद कर लाखों रूपए कीमत के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। गांव निवासी कन्हैया राम बीती रात खाना खाकर परिजनों संग कमरे में सो रहे थे। इस बीच छत के रास्ते घुसे चोरों ने उनके कमरे के बाहर से कुंडी बंद कर दी। इसके बाद दूसरे कमरे का ताला तोड़कर अंदर से बक्सा निकाला और उसका भी ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रूपए के कीमती सामान, जेवर आदि सहित करीब 12 हजार रूपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया। भोर में जब कन्हैया उठे और दरवाजा बाहर से बंद मिला तो उनका माथा ठनका। इसके बाद पड़ोसियों से कुंडी खुलवाई तो स्थिति देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मुआयना के बावजूद कोई सुराग नहीं लग सका।