जमानियां : अधिकांश दुकानदारों की सहमति के बावजूद बाजार में सफल नहीं हो रही साप्ताहिक बंदी, ये है वजह -
जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार में जिलाधिकारी के निर्देश पर घोषित की गई साप्ताहिक बंदी का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। यहां के स्टेशन बाजार में डीएम के आदेश पर बुधवार को साप्ताहिक बंदी घोषित किया गया है, इसके बावजूद दुकानें हमेशा हर रोज खुली रहती हैं। शुरू में तो दुकानें कुछ सप्ताह तक बंद रहीं लेकिन फिर कभी लगन तो कभी त्योहार आदि होने की बात कहकर रियायत लेने के बाद अब स्थिति ये है कि चाहे स्टेशन बाजार में बिल्कुल सन्नाटा ही क्यों न पसरा हो, दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन बंद नहीं होतीं। डीएम का आदेश होने के बावजूद अधिकारी भी इस बाबत कुछ नहीं कहते और मौन रहकर आंखें बंद कर लेते हैं। लोगों ने कहा कि बाजार के अधिकांश दुकानदार चाहते हैं कि सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिले लेकिन कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो अपनी दुकानें खोल लेते हैं, ऐसे में उनके स्थाई ग्राहक बिगड़ न जाएं, इसी वजह से बाकी के दुकानदारों को भी अपनी दुकानें खोलनी पड़ती हैं। लोगों ने इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू कराने की मांग की है। इस बाबत एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि अभियान चलाकर सख्ती से नियम का पालन कराया जाएगा और न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।