गाजीपुर : पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ बदलाव, 15 थानाध्यक्षों व निरीक्षकों का एसपी ने बदल दिया प्रभार





गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने जिले में ताबड़तोड़ बदलाव किए हैं। उपनिरीक्षकों, हेड कांस्टेबलों व कांस्टेबलों के बाद उन्होंने जिले में 15 थानाध्यक्षों व निरीक्षकों का प्रभार बदल दिया है। जिसमें गैर जनपद स्थानांतरण होने पर जिले के 5 थानों के थानाध्यक्षों को पुलिस लाइन भेज दिया और उनके स्थान पर अन्य को भेजा है। इसी क्रम में करंडा से एसओ संतोष कुमार, जंगीपुर एसओ अमित पांडेय, रामपुर मांझा एसओ जितेंद्र कुमार, करीमुद्दीनपुर एसओ प्रदीप सिंह व रेवतीपुर एसओ रहे भूपेंद्र निषाद को गैर जनपद के लिए रिलीव करने के लिए पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं एसआई शैलेंद्र प्रताप सिंह को नगसर से जंगीपुर एसओ, राजू दिवाकर को जमानियां सीओ कार्यालय से नगसर एसओ, धर्मेंद्र पांडेय को मरदह से विवेचना सेल का प्रभारी, विनोद कुमार को डीसीआरबी प्रभारी से एएचटीयू का प्रभारी व यशवंत सिंह को एएचटीयू प्रभारी से डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा 5 को पुलिस लाइन से थानों व कोतवालियों का प्रभार दिया गया है। जिसमें योगेंद्र सिंह को मरदह एसओ, दीपक कुमार को करीमुद्दीनपुर एसओ, बिंद कुमार को करंडा एसओ, केके सिंह को रामपुर मांझा एसओ व शैलेश मिश्र को रेवतीपुर थाने का प्रभार दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जौनपुर : जेसीबी चलाने की छूट देने के नाम पर घूस लेते हुए दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा, इसी टीम ने पहले भी किया था गिरफ्तार
गाजीपुर में एसपी का चाबुक, 11 हेड कांस्टेबल व 15 कांस्टेबलों का हुआ तबादला >>