देवकली : उपभोक्ता बढ़े, कनेक्शन बढ़ा लेकिन नहीं बढ़ सका तो ट्रांसफॉर्मर का लोड, आए दिन जलने से जनजीवन का बुरा हाल





देवकली। स्थानीय बाजार के उत्तरी हिस्से में लगे 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से जल जाने से सभी उपभोक्ता परेशान हैं। जिसके चलते एक तरफ धान रोपाई का कार्य बाधित है तो दूसरी तरफ बल्ब, पंखा तक न चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उक्त ट्रांसफार्मर से कई निजी नलकूप तथा दलित बस्ती सहित कई दर्जन लोगों के घरों में कनेक्शन है। क्षेत्र में कनेक्शनों की संख्या व लोड बढ़ जाने के बावजूद 25 केवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई गई है। जिसके चलते ओवरलोड होने से ये आए दिन जलता रहता है। लोगों ने लोड को देखते हुए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की, ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा एमडीए अभियान, मीडिया कार्यशाला में फाइलेरिया बीमारी की बताई गई गंभीरता
सादात : यूबीआई शाखा का दो दिनों से खराब है यूपीएस सिस्टम, ठप हुआ लेन देन का कार्य >>