जखनियां : नई शिक्षा नीति के चलते डाकघरों पर लग रही भीड़, खुलने के पहले ही लग जा रही लंबी लाइनें





जखनियां। स्थानीय कस्बे के डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए छात्रों के साथ ही अभिभावकों की भी अब लंबी लाइनें लग रही हैं। नई शिक्षा नीति के तहत सभी छात्रों को नामांकन के समय ही आधार कार्ड का देना आवश्यक है। जिसके चलते केन्द्रों पर नया आधार कार्ड बनवाने के साथ ही उन अभिभावकों की भी सुधार कराने के लिए लंबी लाइन लग रही है, जिनके बच्चों के आधार कार्ड में किसी तरह त्रुटि हो गई है। केंद्रों पर बच्चों के अभिभावक केंद्र खुलने के पहले ही लाइन लगा ले रहे हैं। आधार कार्ड अब डाकघर या यूनियन बैंक की शाखा में ही संशोधित होने के चलते कार्यालय खुलने से पहले ही भीड़ जमा हो जा रही है। सब पोस्टमास्टर सुभाष यादव ने बताया कि सर्वर डाउन होने के बाद भी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : 8 साल पूर्व नाबालिग संग दुष्कर्म करने का फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा एमडीए अभियान, मीडिया कार्यशाला में फाइलेरिया बीमारी की बताई गई गंभीरता >>