उच्च शिक्षा निदेशालय पर आयोजित धरने में जाने के लिए 31 जुलाई को पीजी कॉलेज के शिक्षकों का सामूहिक अवकाश





गाजीपुर। आगामी 31 जुलाई को उप्र विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए पीजी कॉलेज शिक्षक संघ के महामंत्री एवं मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि आयोजित धरना में जाने के लिए कॉलेज के शिक्षकों के सामूहिक अवकाश के बाबत प्राचार्य प्रो. राघवेन्द्र पाण्डेय को पत्र सौंपा गया है। कहा कि महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों से संबंधित विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने के लिए धरना आयोजित है। जिसमें 26 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जाएगा। सभी शिक्षकों से अपील किया कि वो धरने में पहुंचकर आवाज को मजबूत बनाएं। इस मौके पर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री व महाविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. जेके राव सहित संघ के अध्यक्ष डॉ. रामदुलारे आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : खानपुर सीएचसी का पूर्व निर्धारित निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ, मिला सब कुछ ओके
अफजाल अंसारी की नहीं जाएगी संसद सदस्यता, हाईकोर्ट ने रद की गैंगस्टर एक्ट में मिली 4 साल की पूरी की पूरी सजा >>