नन्हें बच्चों ने जन्मदिन पर अपने मॉडल टीचर को दिया ऐसा गिफ्ट कि भर आई सभी की आंखें





खानपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को स्कूल बच्चों ने अपने प्रधानाध्यापक अवनीश यादव को अनुपम उपहार से भाव विभोर कर दिया। बच्चों के बीच अपनी शिक्षण कला से उन्हें लाभान्वित करने व उनकी गुणवत्ता बढ़ाने वाले अवनीश यादव को मंडल स्तर सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। अधिकारी भी उनकी सराहना में कोई कसर नहीं छोड़ते। अवनीश बीते कई सालों से हर माह के अंत में स्कूल के उन सभी बच्चों का भव्य जन्मदिन मनाते हैं, जो उस माह की किसी भी तारीख को जन्मे हों। ये सिलसिला कई साल से चल रहा है और अवनीश अपने निजी खर्च पर कई केक व सजावट आदि के सामान मंगवाकर बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं। माह के अंतिम कार्यदिवस के दिन शिक्षण कार्य खत्म होने के बाद ये आयोजन होता है। जिसमें सभी बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहते हैं। ये आयोजन पूरे जिले में चर्चा का विषय है। कई सालों से अवनीश बच्चों का जन्मदिन मनाते आ रहे थे तो इस बार बच्चों ने भी सोचा कि उन्हें रिर्टन गिफ्ट में ऐसा उपहार दें, जो अनोखा हो। बच्चों ने बताया कि 6 पूर्व ही सभी ने आपस में बातचीत कर लिया और किसी को जानकारी नहीं दी। इसके बाद उन्होंने गुल्लक में अपने पैसे बचाने लगे और आज जब अवनीश यादव का जन्मदिन आया तो उन बच्चों ने अपने जुटाए हुए पैसों को मिलाकर केक सहित सजावट आदि के सामान खरीदे और लेकर स्कूल पहुंचे। वहां अवनीश यादव को सरप्राइज देते हुए उन्हांने पूरा आयोजन अपने खर्च पर किया। ये देखकर अवनीश यादव की आंखें भर आईं और वो भावुक हो गए। बहरहाल, नन्हें व आर्थिक कमजोर घर के बच्चों के इस अनोखे प्रयास की पूरे गांव में चर्चा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : शराब पीकर उपद्रव कर रहे मनबढ़ को बाप-बेटे ने अधमरा कर पहुंचाया अस्पताल, वहां अधमरे के सहयोगियों ने बाप-बेटे को पीटकर किया घायल
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की हुई पहली परिचयात्मक बैठक >>