हथौड़ी के कंपोजिट स्कूल में मीना मंच के लिए कराया गया मतदान, कक्षा 8 की प्रिंशु बनीं पॉवर एंजेल
देवकली। क्षेत्र के हथौड़ी स्थित कंपोजिट स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बच्चों में आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन, आत्मविश्वास जैसे गुणों का संचार करने के उद्देश्य से मीना मंच के गठन के लिए मतदान कराया गया। इस दौरान मतदान अधिकारी के रूप में छात्रा काजल मोदनवाल, अंशु यादव और अमिता कुमुद के निर्देशन में बैलेट पेपर से मतदान कराया गया। बचपन में ही मतदान करके बच्चे बेहद उत्साहित थे। मतदान के पश्चात प्रधानाध्यापक धर्मदेव सिंह कुशवाहा व संकुल प्रभारी विपिन शुक्ल द्वारा वोटों की गिनती की गई और निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की गई। जिसमें कक्षा 8 की प्रिंशु यादव मीना मंच की अध्यक्ष व पॉवर एंजेल चुनी गई। लोगों ने पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं कक्षा 7 की निधि विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष व शिखा को अनुशासन मंत्री के साथ ही राजू, विपुल यादव, शुभम, आकांक्षा, स्नेहा, पम्मी आदि को विभिन्न पदों पर निर्वाचित किया गया। संकुल प्रभारी ने कहा कि मीना मंच स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं का एक सशक्त मंच है। इससे बच्चियां अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बता सकती हैं। बालिकाओं की समस्याओं के समाधान के साथ समग्र विकास कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रजनीश कुमार, रामकिशुन, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, अमरनाथ बिंद, बलवीर आदि रहे।