जखनियां : बाहर की मड़ई में सोते रह गए परिजन और मकान में सेंध मारकर चोरों ने पार कर दिए जेवर व नकदी





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के तालगांव अठइसिया में चोरों ने बीती रात मकान के पीछे सेंध मारकर जेवर, नकदी व कीमती कपड़े आदि लेकर चंपत हो गए। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। गांव निवासी प्रमोद यादव अपनी पत्नी लालसा संग खाना खाकर घर के बाहर आवासीय मड़ई में सोए थे। इस बीच पीछे सेंध मारकर अंदर घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें से सोने की चेन, कनफूल, पायल, जेवर, नकदी व कीमती कपड़े चोरी कर लिए। सुबह परिजन अंदर पहुंचे तो स्थिति देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आसपास ढूंढने पर कुछ ही दूरी पर टूटा हुआ बक्सा मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : नई शिक्षा नीति के लिए शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान, अभिभावकों से की अपील
खानपुर : लंबे इलाज के बाद फिट हुआ सिधौना का लाल, मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव मैदान पर दिखाएंगे जलवा >>