जखनियां : नई शिक्षा नीति के लिए शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान, अभिभावकों से की अपील





जखनियां। शासन द्वारा जारी नई शिक्षा नीति के अंतर्गत भुड़कुड़ा के श्री महंथ रामबरन दास इंटर कॉलेज द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कॉलेज के शिक्षक केसर सिंह यादव व प्रवीण सिंह ने दलित बस्ती में घर-घर जाकर लोगों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया और जागरूक करते हुए कहा कि अब कक्षा 9 में प्रवेश लेने के बाद छात्रों को 4 वर्ष की पढ़ाई उसी पंजीकृत विद्यालय में करनी होगी। अपील किया कि प्रवेश कराने के बाद बच्चों को नियमित कॉलेज भेजें। ताकि उनकी पढ़ाई निर्बाध रहे। कहा कि इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 व 9 में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बच्चों का प्रवेश हो रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 2 करोड़ 28 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग दो शातिर तस्कर गिरफ्तार, अंतर्राज्यीय क्रिमिनल के गिरोह के हैं दोनों तस्कर
जखनियां : बाहर की मड़ई में सोते रह गए परिजन और मकान में सेंध मारकर चोरों ने पार कर दिए जेवर व नकदी >>