जखनियां : कट्टा खोंसकर पैदल घूम रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार





जखनियां। भुड़कुड़ा पुलिस ने शातिर बदमाश को अवैध देशी तमंचा संग गिरफ्तार कर लिया। एसआई कृष्णानंद सिंह राम अखाड़े के पास चेकिंग कर रहे थे। इस बीच बाजार की तरफ से पैदल ही आ रहे युवक को संदिग्ध समझकर उसकी चेकिंग की। उसकी कमर से पुलिस को अवैध देशी तमंचा व कारतूस मिला। उसने अपना नाम विशाल यादव निवासी शिवरामपुर बताया। एसआई ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है। इसके बाद उसे थाने लाकर न्यायालय में पेश किया गया। टीम में आरक्षी अमरजीत व संदीप रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बारोडीह में 4 दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर, मोबाइल चार्जिंग के लिए भी पड़ोसी गांवों में जा रहे लोग
21वें रोजा को खत्म हुई तरावीह की नमाज, नमाजियों ने मांगी देश की तरक्की व अमन-चैन की दुआ >>