जमानियां : एसडीएम ने कई गांवों में लगाई मतदाता जागरूकता चौपाल, महिला वोटरों से की खास अपील





ज़मानियां। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान जमानियां के जीवपुर, मतसा, मंझरियां आदि गांवों में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने मतदाता जागरूकता चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया और मतदान अवश्य करने की अपील की। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिलाओं से अपील करके कहा कि वो 1 जून को अधिक से अधिक संख्या में निकलें और हर हाल में मतदान करें। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि मतदान करना सबका मौलिक अधिकार है। उन्होंने सभी निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान करने की बात कही। इसके पश्चात मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प को याद कराया। एसडीएम ने सभी को टोल फ्री नंबर 1950 सहित सी-विजिल एप के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की किसी भी तरह की शिकायत इसके द्वारा की जा सकती है। इसका निस्तारण भी 100 मिनट के अंदर किया जाएगा और उल्लंघन करने वाले पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बृजेश अस्थाना, बीईओ सुरेंद्र पटेल, राहुल कुमार, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना में मुख्य आरक्षी ने दिखाई ईमानदारी, सड़क पर पड़े 38 हजार के मोबाइल को दिया वापिस
सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले सिपाही की पत्नी को एसपी ने दिया 75 लाख रूपए का चेक, भावुक हुई पत्नी >>