सिधौना में मुख्य आरक्षी ने दिखाई ईमानदारी, सड़क पर पड़े 38 हजार के मोबाइल को दिया वापिस





मौधा। क्षेत्र के सिधौना चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामनरेश सोनकर की ईमानदारी के चलते एक व्यक्ति को उसका 38 हजार रूपए का मोबाइल दोबारा मिल गया। जिसके बाद मुख्य आरक्षी की लोग तारीफ कर रहे हैं। वाराणसी के जाल्हूपुर निवासी हर्ष यादव का 38 हजार रूपए कीमत का मोबाइल सिधौना में गिर गया था। उसे मुख्य आरक्षी रामनरेश सोनकर ने पाया। इसके बाद उसमें सेव एक नंबर पर फोन करके मोबाइल को सिधौना में अपने पास होने की जानकारी देकर उसे चौकी में जमा करा दिया। जिसके बाद हर्ष वहां पहुंचा और पहचान के बाद मोबाइल को लेकर गया। इस दौरान उसने मुख्य आरक्षी की तारीफ की। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मुख्य आरक्षी की ईमानदारी से पुलिस की छवि अच्छी बनी है। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला कार्यालय पर होगी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्षों की बैठक
जमानियां : एसडीएम ने कई गांवों में लगाई मतदाता जागरूकता चौपाल, महिला वोटरों से की खास अपील >>