आचार संहिता लागू होने के बाद जखनियां में 311 में से अब तक जमा हो गए कुल 152 असलहे, थाने में पहुंचे 126





जखनियां। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद असलहे जमा होने शुरू हो गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर भुड़कुड़ा कोतवाली में असलहाधारकों ने अपने असलहों को जमा कराना शुरू कर दिया है। इस दौरान अब तक क्षेत्र के 86 गांवों के कुल 311 लाईसेंसी असलहों में से कुल 126 असलहों को थाने में जमा करा दिया गया है। वहीं 26 असलहों को लोगों ने खुद से ही असलहों की लाइसेंसी दुकान पर जमा करा दिया गया है। करीब 60 असलहाधारी अन्य महानगरों में रहकर नौकरी कर रहे हैं। उनको भी असलहों को जमा कराने का निर्देश दे दिया गया है। कोतवाल तारावती ने बताया कि थानाक्षेत्र के 8 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई और कुल 693 लोगों को धारा 107/16 के तहत पाबंद किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र के अराजक तत्वों व मनबढ़ों को भी चिह्नित किया जा रहा है। बताया कि कोतवाली क्षेत्र के 86 गांवों में कुल 52 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चंदौली में मुख्तार अंसारी को मसीहा बताना यूपी पुलिस के सिपाही को पड़ा भारी, एसपी ने तत्काल सस्पेंड कर शुरू कराई विभागीय कार्रवाई
नंदगंज : ट्रेन से कटकर मानसिक रूप से कमजोर अधेड़ की मौत, घर से पटरी तक पहुंचना बना रहस्य >>