शिक्षण सत्र के पहले ही दिन गायत्री प्रज्ञा मंडल ने 621 बच्चों में वितरित की पाठ्य सामग्री, चहके बच्चे





सादात। क्षेत्र के मंजुई स्थित गायत्री प्रज्ञा मंडल ने अनुकरणीय पहल करते हुए नए शिक्षा सत्र के पहले ही दिन सोमवार को मंजुई के कम्पोजिट व प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में पढ़ने वाले प्राथमिक के 230 व उच्च प्राथमिक के 391 यानी कुल 621 बच्चों में निःशुल्क पाठ्य सामग्री कॉपी, पेन, कलर, पेंसिल, रबर आदि का वितरण किया। नई कक्षा के पहले ही दिन उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय परिवार के साथ ही अभिवावकों ने मंडल के संयोजक विजय यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों को भविष्य को साक्षर बनाना ही नहीं बल्कि समाज को सुदृढ़ करना है। इस मौके पर हेडमास्टर रामअवध यादव, प्रधान रामधनी यादव, महेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, रामकेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खौफनाक! मरदह में सड़क किनारे बक्से में भरकर विवाहिता की फेंकी लाश, पहचान छिपाने को बिगाड़ा चेहरा
कौला जखनियां में दबंगों ने सार्वजनिक चकमार्ग पर किया अवैध कब्जा, लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाकर निस्तारित करने का आरोप >>