प्यारेपुर चट्टी से 2 अंतर्जनपदीय शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, वध के लिए ले जाये जा रहे 3 गोवंश व कट्टा बरामद
बहरियाबाद। स्थानीय पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर प्यारेपुर चट्टी से वध के लिए गोवंशों की तस्करी कर रहे दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 3 गोवंशों सहित चारपहिया व अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। सूचना के आधार पर पुलिस ने प्यारेपुर चट्टी पर चेकिंग शुरू की। इसके बाद एक चारपहिया को रोका तो वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा। अंदर से 3 गोवंश बरामद हुए। उसमे बैठे मिले दो तस्करों को पुलिस पकड़कर थाने लायी। उनके पास से अवैध कट्टा व कारतूस भी मिला। उन्होंने अपना नाम चंदौली के बलुआ थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी कृष्णचंद्र चंद्रन पुत्र रामहर्ष चंद्रन व चंदौली के धीना थानाक्षेत्र के महुरा प्रकाशपुर निवासी राकेश पाण्डेय पुत्र रामविलास पाण्डेय बताया। तस्करों ने बताया कि वह ग्रामीण इलाकों से औने-पौने दाम पर गोवंशो को ले जाकर बिहार में उनका वध करके गो मांस की बिक्री अच्छे दामों में कर मुनाफा कमाते थे। जिसे वे आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते हैं। रास्ते में सुरक्षा के लिए साथ मे तमंचा भी रखते हैं। थानाध्यक्ष भूपेन्द्र निषाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।