नंदगंज : स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन, न्यू पीएचसी पर 116 मरीजों का हुआ उपचार





नंदगंज। क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। नंदगंज में सुबह 9 बजे से नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज पहुंचने शुरू हो गये। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार द्वारा 116 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श एवं दवाओं का वितरण किया गया। इसी क्रम में पीएचसी सहेड़ी के चिकित्सक डॉ. शशिकांत साहनी ने बताया कि अस्पताल पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं। आज दोपहर तक सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी, चिकन पॉक्स, अस्थमा एवं आर्थेराइटिस के 86 मरीज आए हैं। इस दौरान फॉर्मासिस्ट वीरेंद्र चौधरी, हिमालय गिरी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के पीजी कॉलेज में 1 अप्रैल से ऑनलाइन भरे जाएंगे प्रवेश परीक्षा फार्म
प्यारेपुर चट्टी से 2 अंतर्जनपदीय शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, वध के लिए ले जाये जा रहे 3 गोवंश व कट्टा बरामद >>