अब इस गांव से आई पीएम आवास के पात्रों से धनउगाही की शिकायत, बीडीओ ने दिया जांच का भरोसा





करंडा। क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में पीएम आवास के पात्रों संग हुई धांधली का मामला सामने आया है। जिसमें पात्रों का आरोप है कि उनसे आवास के बदले में 5-5 हजार रूपए की वसूली की गई है। जिसके चलते शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति को उनके ही कारिंदों से तगड़ा झटका लग रहा है। करंडा के पहाड़पुर ग्राम पंचायत में गरीबों को मिले पीएम आवास में बड़ा खेल हुआ है। गांव में आवास आने से पहले ही पात्रों ने 5-5 हजार रूपए की वसूली किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पात्रता सूची में डालने के नाम पर एक जनप्रतिनिधि के घर के ही व्यक्ति ने 5-5 हजार रूपए वसूल लिया है। पात्रों ने कहा कि अधिकारी गांव में जांच के लिए आएंगे तो उनके सामने भी हम ये बात कहेंगे। लोगों ने मांग किया कि इसकी जांच कर कार्यवाही की जाए। इस बाबत बीडीओ अरविंद यादव ने कहा कि मामला पहले संज्ञान में नहीं था। कहा कि जल्द ही जांच कमेटी व खुद मेरे द्वारा इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ वार्षिक परीक्षाफल का वितरण, बच्चों को किया गया पुरस्कृत
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन रविवार को भी खुले रहे सभी बैंक >>