नंदगंज एनपीएचसी पर धमके परिवहन आयुक्त, लोगों की शिकायतों पर भड़के



नंदगंज, गाजीपुर। स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार की शाम को परिवहन आयुक्त पी. गुरुप्रसाद आ धमके। इस दौरान बतौर जिला प्रभारी परिवहन आयुक्त ने पूरे परिसर का गहन निरीक्षण किया।



उन्होंने ओपीडी रजिस्टर के साथ साथ स्टोर की दवाओं की भी जांच की। उसके बाद आयुक्त ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधा के लिए एक नए चिकित्सक के साथ ही दो वर्षों से खराब पड़ी पानी की टंकी को ठीक कराने, जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराने और एंटीवेनम व एंटी रेबीज सुई उपलब्ध कराने का अधिकारियो को आदेश दिया। इस दौरान अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी देखकर वो भड़क उठे और अधीक्षक को तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। इस बीच लोगों की शिकायत मिलने पर चिकित्सक को रात में रुकने की हिदायत दी। इस मौके पर चिकित्सक पंकज कुमार, फॉर्मासिस्ट हिमालय गिरी, गंगा प्रसाद, मनीष गुप्ता, विजय कुमार, आबिद शमीम आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शनिवार को इब्राहिमपुर में लगेगा रेलराज्य मंत्री का निःशुल्क चिकित्सा शिविर
Test >>